धनारी थाना क्षेत्र के गांव चंदपुरा निवासी ओमपाल ने रविवार शाम करीब 5 बजे घरेलू विवाद के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने युवक को चंदौसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार शाम करीब 7 बजे चंदौसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान ओमपाल की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।