शनिवार 3:00 बजे चचाई पुलिस ने मंदिर में चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी का सामानबरामद कर लिया है।आरोपी शिवा सिंहनिवासी बसंतपुर दफाई अमलाई एवं बैजू कुमार ग्वाल उम्र 40 वर्ष निवासी चीप हाउस अमलाई को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मंदिर से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।