डुमरांव प्रखंड के चिलहरी पंचायत के एनएच 922 से गंगा के तटवर्ती गांवों को जोड़ने वाली सड़क का आज तक जिर्णोद्धार नहीं हो सका है। इस कारण ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार हमने रोड नहीं तो वोट नहीं करने का फैसला लिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि आज तक इस सड़क की सुध नहीं ली गई।