डूंगरपुर। जिले के झिंझवा घाटी पर ऑर्डर लेकर गया एक ट्रैक्टर चालक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के बौखला निवासी हरीश चन्द्र पिता मोहन वराहात शनिवार शाम साढ़े 5 बजे अपने ट्रैक्टर को झिंझवा घाटी किराए के काम को लेकर गया था और वापस अपने गांव बौखला आ रहा था। तभी शेरावाड़ा से कुछ दूर पुलिया के निकट टैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया।