मंगलवार 12:22 पर ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया। ठियोग में बन रहें मार्ग का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। लेकिन इस दौरान ठियोग आने वाले लोगों एवं क्षेत्र के लोग जितना हो सकें उतना प्रशासन का सहयोग करें। जिससे की रोड के कार्य में कोई परेशानी ना आए। और मार्ग जल्द से जल्द बनाकर तैयारीयां हो सकें। वही क्षेत्र के लोग इस दौरान करें सहयोग।