सागवाड़ा में चातुर्मास समापन पर भावभीनी विदाई, उज्जैन प्रस्थान किए शास्त्री महाराज सागवाड़ा, नगर के प्रभुदास धाम में चल रहे दिव्य चातुर्मास का समापन भावनाओं और भक्ति के अद्भुत संगम के साथ सम्पन्न हुआ। रामस्नेही मेड़ता देवल रेण पीठ के उत्तराधिकारी संत रामनिवास शास्त्री महाराज ने सागवाड़ा नगरवासियों से आत्मीय विदाई ली और उज्जैन स्थित बड़ा रामद्वारा प्रस्थान क