कुरूद नगर के पूर्व मंडी अध्यक्ष बसंत सिन्हा के सुपुत्र गुणसागर सिन्हा का पीएससी में बेहतर परिणाम से डिप्टी डायरेक्टर खाद्य विभाग में नियुक्ति व मौरीकला में निवासरत शिक्षक राम सिंह साहू के सुपुत्र त्रिलोक चंद साहू का नीट में बेहतर रेंक हासिल कर शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में एम बी बीएस में प्रवेश पर दी बधाई