कायथा के ग्राम अथियाखेड़ी की रहने वाली 10वीं की छात्रा ने जहर खा लिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 18 वर्षीय मृतका का नाम अन्नपूर्णा पिता कुलदीप सिंह पंवार है। पिता कुलदीप सिंह ने बताया हम महाकाल क्षेत्र में रहते हैं, जबकि बेटी अथियाखेड़ी में नाना के घर रहती थी। वह 10वीं की छात्रा थी।गुरुवार को स्कूल से सूचना आई कि उसे उल्टियां हो रही है, उसे शहीद पार्क स्