गांव दड़बा और माखोसरानी के बीच नोहर फीडर टूट गई है।फीडर टूटने के कारण खेत जलमग्न हो गए है।ग्रामीणों ने बताया कि सुबह वह खेतों की ओर आ रहे थे तो देखा कि फीडर टूटी हुई है जिसके कारण कई एकड़ फसल बर्बाद हो गई है।उन्होंने बताया कि फीडर टूटने की सूचना संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।