झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष कुमार गंगवार एक दिवसीय दौरे पर रायडीह प्रखंड के भलमंडा में सरस्वती शिशु विद्यालय परिसर में बने 236 वाँ सरस्वतीधाम लोकार्पण समारोह में शामिल हुए।इस भवन का निर्माण दुर्गम इलाकों में रहने वाले गरीब छात्रों के लिए किया गया है।इस भवन का निर्माण दाताश्री मातुश्री काशीबा हरिभाई गोटी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया है।