बक्सर में गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है, जिससे दियारा इलाके के किसानों की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही जिले में गंगा घाटों पर छठ व्रत करने वाले भारतीयों के लिए भी परेशानी हो सकती है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा का जलस्तर सोमवार को संध्या 5:00 बजे 56.64 मीटर पर पहुंच गया है, जो चेतावनी बिंदु 59.32 मीटर से अभी काफी कम है।