चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने शनिवार 6 बजे कहा की। जब हमने जीएसटी की दरें कम कीं तो पूरे देश में दाम कम हुआ। लेकिन कांग्रेस आम जनता को यह सुख देना नही चाहती। जब हमारी सरकार ने सीमेंट का दाम कम किया तो हिमाचल मे कांग्रेस सरकार ने अपना ही टैक्स लगा दिया। जो फायदा भारत सरकार हिमाचल के लोगों को देना चाहती थी उसके बीच कांग्रेस की लुटेरी सरकार दीवार बनकर खड़ी है।