राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक मेले का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। दोपहर 1 बजे आयोजित हुए इस मेले का उद्घाटन एसडीएम मनीश चौधरी ने आर्ट्स ब्लॉक के मुख्य द्वार पर फीता काटकर किया। इस अवसर पर एसडीएम मनीष चौधरी ने मेले में सजे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।