थाना दक्षिण क्षेत्र पेमेश्वर गेट पुलिया के पास मंगलवार की सुबह सात बजे करीबन एक अज्ञात व्यक्ति का शव जिसकी उम्र करीबन 52 वर्ष बतायी गयी। व्हील चेयर पर मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पर रखवाया। मंगलवार शाम को परिजनों ने उसकी शिनाख्त गोरेलाल निवासी मटसेना के रूप में की। जो कि संत नगर में अपनी बेटी से मिलने आया था।