जुनावई थाना क्षेत्र के गांव दुबारी कला निवासी अशरफी 19 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे गांव में सड़क किनारे खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने अशरफी को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने घायल बुजुर्ग को अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।