राज्यस्तरीय शूलिनी मेला बेहतर तरीके से आयोजित हो इसके लिए लगातार जिला प्रशासन सोलन और नगर निगम सोलन कार्य कर रहा है। नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने बताया कि ठोड़ो ग्राउंड में झूले की ऑक्शन ₹29,62,000 में हुई है। उन्होंने बताया कि पहले यह जगह 1800 स्क्वेयर फीट होती थी लेकिन इस बार इसे घटाकर 1400 स्क्वेयर फीट किया गया है।