हिण्डौन नई मंडी थाने क्षेत्र से 18 सितम्बर को युवक ललित शर्मा को मोटरसाइकिल की धुलाई के दौरान सर्विस स्टेशन से आरोपियों द्वारा फॉरेनेक्स गाड़ी से शाम 7:30 के करीबन अपहरण करने के नए मंडी थाने में दर्ज मुकदमे पर असी समय सिंह द्वारा अनुसंधान कर आरोपी कुलदीप पुत्र देशराज निवासी गढी डुकावली, ताली थाना मासलपुर को कस्बा सिहोर जिला भावनगर, गुजरात से गिरफ्तार किया।