गुरुग्राम के सेक्टर-60 में स्थित Donzon BYOB नाइट क्लब में देर रात करीब 1 बजे एक हिंसक झड़प हो गई। क्लब में प्रवेश को लेकर युवकों ने हंगामा किया। जब क्लब के बाउंसरों ने उन्हें रोका तो युवकों ने पत्थर और ईंट बरसानी शुरू कर दी। क्लब में आए कई लोगों को चोट आई हैं। सूचना मिलने पर सेक्टर 65 थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।