गावां ब्लॉक सह अंचल कार्यालय के गेट पर जमीन कब्जा को ले पीड़ित परिवार शुक्रवार से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे थे। शनिवार को पीड़ित परिवार को गावां सीओ अविनाश रंजन, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, माले नेता अशोक मिस्त्री, अशोक यादव और पंकज यादव के समझाने बुझाने के बाद उक्त परिवार ने धरना तोड़ दिया।