जब प्यार परवान चढ़ता है तो प्यार करने वाले हर मर्यादा को पार कर जाते हैं। अमरोहा में भी जब प्यार परवान चढा तो प्रेमी जोड़े ने सारी हदें पार कर दी। डिडौली कोतवाली इलाके के गांव के रहने बाला युवक अपनी रिश्ते की तहरेरी बहन के साथ प्यार करता था। करीब 3 महीने पहले युक्ति का निकाह उसके परिवार के लोगों ने क्षेत्र के गांव निवासी युवक के साथ कर दिया था।