ग्वालियर के वार्ड 33 में धसक गया चेंबर वीडियो हुआ वायरल शहर में सड़क धसकने के बाद अब सीवर चेंबर भी लोगों की जान के लिए खतरा बनने लगे हैं। शिंदे की छावनी के खल्लासिपुरा इलाके में गुरुवार को एक ईंट से भरा मिनी डंपर सीवर के चेंबर में धंस गया। हादसे के वक्त पास में मौजूद दुकानदार बाल-बाल बच गया।