राजस्थान में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस की तैयारियों के बीच हनुमानगढ़ में विशेष निरीक्षण अभियान चल रहा है। खाद्य सुरक्षा दल ने आज आटा, गेहूं, सरसों तेल, आइसक्रीम और रबड़ी के 6 सैंपल लिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा के अनुसार, राज्य में 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वार' अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।