बायसी प्रखंड के खूटीया पंचायत अंतर्गत चपरगांह जाने वाली कच्ची सड़क अब भी निर्माण से वंचित है। सड़क नहीं बनने से स्थानीय लोगों को आए दिन आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण मोहम्मद साजिद, नारायण साह और मो. सकील ने बताया कि बरसात के मौसम में यह कच्ची सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो जाती है, जिससे लोगों का चलना-फिरना दूभर हो जाता है।