बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय गांव में बुधवार रात करीब 8 बजे नाला विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। गोलीबारी में एक पक्ष से जटाय राय का 16 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार कमर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे पक्ष से 77 वर्षीय नरसिंह यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों का इलाज बख्तियारपुर सीएचसी में चल रहा है।