कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 चिंता हरण मंदिर समीप सोमवार की देर रात्रि लगभग 02 बजे बड़ा हादसा होने से टल गया। पटना से सिलीगुड़ी जा रही यात्री बस चिंता हरण मंदिर के समीप अचानक सड़क पर आए मवेशियों को बचाने के क्रम में सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। वहीं मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी दी।