सापला के शिव शक्ति कालिदास धाम के महंत बाबा कालिदास ने आज असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव मोहंतों से मुलाकात की इस दौरान बाबा कालिदास ने उनका स्वागत भी किया।जानकारी देते हुए बाबा कालिदास ने बताया की असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव मोहंतो उनके पुराने भक्त हैं इसलिए उनसे मुलाकात की है। गौरतलब है कि चुनाव के समय असम के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के चर्चे है।