रुरा थाना क्षेत्र के भिखनापुर गांव का रहने वाला युवक अनुरुद्ध सिंह उर्फ अन्नू सिंह किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था, घर वापसी न होने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, किन्तु उसका कोई पता न चल सका।इसी मामले को लेकर मां निर्मला देवी ने थाने में अपने पुत्र के लापता होने की तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई ।