पुलिस के मुताबिक, 3 दिन पहले नेगुहडीह गांव की महिला लक्ष्मीन बाई कश्यप ने जहर सेवन कर ली थी। परिजन को इसकी जानकारी होने पर महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला की आज सुबह मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर आज परिजन को सौंप दिया है। मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।