खमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेखनापुर के पीड़ित ने आरोप लगाया है। कि गांव के त्रिपाठी यादव पुत्र रामबालक, उनके बहनोई सुल्तान निवासी इटौवा शेखनापुर गांव के परिवार के लोगों ने घर की बाउंड्री दीवार ऊपर से तोड़ दी।जहां पीड़ित ने दीवार तोड़ने का पूछा कारण। तब उक्त दबग धारदार हथियार और असलहा लेकर हमलावर हो गए। वही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला किया दर्ज।