सेविका की लापरवाही से महिला वंचित, नहीं मिला पोषाहार व योजना का लाभ मनातूःरंगेया पंचायत के टडवा गांव में आंगनबाड़ी सेविका की लापरवाही का मामला सामने आया है। गांव की खुशबू देवी ने सेविका कौशलया देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें आज तक सरकार द्वारा मिलने वाला पोषाहार और सुखा राशन नहीं मिला है। खुशबू देवी ने बताया कि बच्चे को जन्म लिए चार माह बीत चुके