गांव ख़रबला में पशु बाड़े से बकरियां चोरी पुलिस ने किया मामला दर्ज।गांव खरबला निवासी नरेश कुमार ने बास पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भेड व बकरीयो का पशुपालन करता है। और मेरे पास लगभग 100 भेड़ बकरियां है। बीती रात को मेरी भेड़ बकरियां बाड़े के अंदर थी। बाड़े में से 11 बकरियां चार छोटे बच्चे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए।बास पुलिस ने मामला दर्ज किया है।