पटना एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने गुरुवार शाम 5:55 बजे सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि विगत 24 घंटे में 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बढ़ती पुलिस दबिश के कारण पांच अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। वहीं छापेमारी के क्रम में 360 लीटर अवैध शराब भी बरामद किए गए हैं।