भाद्पद मास की पवित्र संध्या पर एलवल स्थित रघुनाथ निवास में विराजमान विघ्नहर्ता मंगलकारता श्री गणेश जी की शुक्रवार को विधिवत पूजन अर्चन कर भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों से गूंज उठा विधिवत पूजन और श्रद्धा का माहौल हर तरफ देखने को मिला ओम गन गणपतए नमः विघ्न विनायक नमः सर्व सिद्धि प्रदायकायनम: