ग्राम पंचायत उखली के तहत गौटा में एक परिवार की पशु शाला बारिश की वजह से गिर गई है। इस कारण संबंधित परिवार को लाखों का नुकसान पहुंचा है। जगदीश चंद्र निवासी गौटा की पशुशाला सोमवार को बारिश के क्रम के बीच गिर गई। गनीमत रही कि जब पशु शाला गिरी तो इसके अंदर मवेशी नहीं थे नहीं तो जानी नुकसान भी हो सकता था। पंचायत प्रतिनिधियों को सूचित किया गया है।