उमरिया नगर पालिका परिषद अंतर्गत उमरिया के ह्रदय स्थल गांधी चौक में ब्यापारी संघठन उमरिया फाउंडेसन ऑफ आल इंडिया ट्रेडस के द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था।इस आयोजन में करीब सात टीमों ने हिस्सा लिया सभी टीमों ने अपने टोली के साथ काफी जोर आजमाइस किये सबसे पहली टीम खलेशर को मौका दिया गया सभी टोली ने कोशिश किया परन्तु ज्वालामुखी टोली ने मटकी फोड़ इनाम लिया।