पिंजौर रायतन क्षेत्र के टोरन गांव से लेकर धारड़ी गांव तक की सड़क का काफी बुरा हाल हो चुका है। बारिश में जगह-जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे हैं। गांव वासी एंव समाजसेवी चिरंजीलाल, बिशन दत्त, नरेंद्र पंच, उर्वी दत्त, वैसाखी सहित नंबरदार एसोसिएशन कालका कोषाध्यक्ष एवं भारतीय किसान संघ खंड कालका मंत्री समाजसेवी अच्छर कुमार बघारनी ने कहा कि