देहरादून जिले में पिछले चार महीने में 81 जच्चा-बच्चा की मौत का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। CMO मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में मातृ मृत्यु दर 42 है, जबकि पूरे राज्य की 103 और देश की 97 है। पिछले तीन महीने में 18 मातृ मृत्यु मामलों में से केवल 6 ही देहरादून की महिलाएं थीं, जबकि 12 अन्य जिलों से यहां इलाज के लिए आई थीं।