12/20 क्षेत्र की मुनीष पंचायत के उरमन एवं देवठी पंचायत के शील परोग गांव के भूस्खलन प्रभावितों के घरों को हुए नुकसान का मुआयना करने पूर्व भाजपा प्रत्याशी कॉल सिंह नेगी आज सोमवार करीब 3 बजे मौके पर पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि पीड़ित परिवारों को तुरंत फौरी सहायता प्रदान की जाए।