निम्बाहेड़ा मे 14 अगस्त को हर घर तिरंगा एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तहत विधानसभा स्तरीय विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। पूर्व यूडीएच मंत्री व विधायक श्रीचंद कृपलानी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। यात्रा कृषि उपज मंडी से दोपहर 2 बजे शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्ग से निकलेगी।