एसबीआई ने बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे से शाम के चार बजे तक ब्लॉक परिसर में वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को री-केवाईसी (Re-KYC) की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। शिविर का उद्घाटन एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक रवि प्रकाश, प्रबंधक राजू कुमार ने संयुक्त रूप से किया।