इनर व्हील क्लब रामगढ़ द्वारा एक जरूरतमंद बालिका को बैसाखी प्रदान किया गया। यह बालिका 5 वर्ष की उम्र से पोलियो से ग्रसित है और अब तक अपने रोजमर्रा के कार्य में कठिनाई का सामना कर रही थी। पहले उसे एक ट्राईसाईकिल भी दी गई थी परंतु उसे सुविधा महसूस नहीं हुई उसकी जरूरत और सहजता को समझते हुए क्लब द्वारा बैसाखियां प्रदान की गई। इस मौके पर नमिता श्रॉफ जेनेशा वडेरा