कफोटा का 21 वर्षीय युवक अंकित पुत्र बिशन सिंह हरियाणा के ताजेवाला क्षेत्र से लापता हो गया है,शुक्रवार को 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार अंकित अपने दोस्त भीम सिंह के साथ पिकअप में सेब लेकर दिल्ली गया हुआ था,वापसी के दौरान ताजेवाला के जंगल में वह शौच के लिए गया, लेकिन काफी देर तक लौटकर नहीं आया। उसके दोस्त भीम सिंह ने आसपास तलाश की मगर युवक का कोई सुराग नहीं लग