ज्योतिषी महावीर जैन की मौत के 24 घंटे बाद भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका, क्योंकि एफआईआर दर्ज होने में देरी हुई। शुक्रवार शाम मृतक की बहन प्रियंका जैन हैदराबाद से बीकानेर पहुंचीं और कोलायत थाने में पत्नी नम्रता, सास मधुबाला, साले विनायक और ताऊ रत्नचंद्र जैन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी। आरोप है कि रुपयों के दबाव और प्रताड़ना से महावीर टूट चुका था। परिजनों ने शुक्रवा