6 सितंबर दोपहर 2 बजे गणेशोत्सव की उल्लासमयी गूंज विदाई के स्वर में बदल गई। मारादेव तालाब में गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों,डीजे और बैंड की थाप के बीच गणपति बप्पा का विसर्जन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, रास्ते भर जयकारों से माहौल गूंज उठा। वहीं भंडारी पारा के मारा देव तालाब के किनारे भक्तों ने विधिविधान से प