पीलीभीत जनपद के शास्त्री नगर गांव में बाढ़ का पानी ग्रामीणों के लिए बड़ी आफ़त बन गया है। घरों में पानी घुस जाने से लोग बेघर जैसे हालात झेल रहे हैं। पशुओं के लिए चारा खत्म हो गया है, बच्चे पढ़ाई से दूर हो गए हैं और महिलाओं को रोज़मर्रा की जरूरतों के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चारों ओर पानी फैला होने से बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है।