मुरैना में अपराधों की बढ़ती वारदातों से कानून व्यवस्था चरमराई।लूट और फायरिंग से जनता असुरक्षित है।रविवार क़ो भाजपा नेताओं ने पोरसा हेलीपैड पर सीएम डॉ.मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा और एसपी समीर सौरव को हटाने की मांग की।भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र तिवारी के घर फायरिंग के बाद विरोध तेज हुआ।पूर्व सांसद अशोक अर्गल,पूर्व विधायक राघुराज सिंह सहित अन्य नेता शामिल थे।