गाजीपुर के नंदगंज थाने की पुलिस ने सगरा चट्टी से दो चोरों को चोरी के माल सहित शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि डिहिया बारी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 25 अगस्त की रात को तुरना स्थित इंटर लॉकिंग सीमेंट फैक्ट्री से चोरी हुआ सामान सगरा चट्टी के पास एक बाग में छिपाकर रखा गया है।