सुल्तानपुर में शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय ने कई स्थानों पर जुलूस निकाले और मजलिसों का आयोजन किया। मजलिसों में पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जीवन और उनका संदेश लोगों को सुनाया गया। विकासखंड के कनेहटी, पतुर्जा, सरैया भरथी और मझवारा सहित कई गांवों में जुलूस निकले। बहेरी गांव से शुरू हुआ जुलूस एकलखी