पुलिस थाना नवलगढ़ की टीम ने अवैध जुआ-सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹9,390 नकद व जुआ सामग्री जब्त की है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कस्बे के वीर बालाजी मंदिर के पास दबिश दी। इस दौरान मौके पर जुआ खेलते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 9390 रुपए नकद व जुआ सामग्री जब्त की गई।