मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के अनखरा गांव स्थित शारदा सहायक खंड 49 नहर में आज 6 सितंबर शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे एक युवती का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवती आरती मौर्य पुत्री धर्मराज जो जामो थाना क्षेत्र के शाहपुर रेसी मयास गांव की निवासी थी। मानसिक रूप से वह अस्वस्थ थी।